ads

Rajasthan G.k. 60 One Liner Question || Rajasthan || राजस्थान सामान्य ज्ञान

राजस्थान सामान्य ज्ञान 60 वन लाइनर प्रश्न 

प्रिय पाठकों,........इस पोस्ट में हमने राजस्थान के महत्वपूर्ण बिंदुओं को क्रमवार समाहित किया गया है। यदि आपको हमारे द्वारा किया गया यह प्रयास अच्छा लगा है, तो इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ अवश्य साझा करें। आप अपने सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कर सकते है। जिससे हम राजस्थान के आगामी ब्लॉग को और बेहतर बनाने की कोशिश कर सकें।

1. राजस्थान का पर्यटन विभाग ‘ऊंट उत्सव’ कहां आयोजित करता है? – बीकानेर

2. ‘खीमेल माता का मंदिर’ स्थित है? – सिरोही में

3. ‘जालिम सिंह की हवेली’ स्थित है? – झालरापाटन

4. ‘बम’ नृत्य किस स्थान से संबंधित है? – भरतपुर

5. ‘बैंगटी’ किस संत का पवित्र स्थल है? – हड़भूजी

6. ‘मेमंद’ आभूषण पहना जाता है? – सिर पर

7. ‘मोकल जी के मंदिर’ के नाम से प्रसिद्ध है? – समिद्धेश्वर प्रसाद

8. ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से संबंधित मेला लगता है? – सहरिया

9. अचलगढ़, सुजानगढ़, सोनारगढ़ और गजनेर दुर्ग में से कौनसा एक अरावली पर्वतमाला में स्थित है? – अचलगढ़

10. अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन किस सूफी सिलसिला से संबंधित है? – चिश्ती

इस पोस्ट के माध्यम से हम इसकी सम्पूर्ण जानकारी के बारे मे चर्चा करेंगे और हम इसके प्रमुख बिन्दु, बिन्दु का सार , और इसके बारे मे प्रमुख रूप से जानकारी को विस्तार से  चर्चा करेंगे ? 

11. अजरख-छापा कपड़े के दोनों ओर छापना किस स्थान की विशेषता है? – बाड़मेर

12. अल्बर्ट हॉल कहां स्थित है? – जयपुर

13. आमेर दुर्ग किस शहर में स्थित है? – जयपुर

14. आहड़ संस्कृति का विकास हुआ (मारवाड़, मेवाड़, ढूंढाड़, वागड़ क्षेत्र में)? – मेवाड़ क्षेत्र में

15. उजली तीज मनाई जाती है? – बूंदी में

16. ऊंट उत्सव का आयोजन कहां होता है? – बीकानेर

17. ऊंट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है? – बीकानेर शैली

18. ऊंटों के देवता के नाम से कौन प्रसिद्ध है? – पाबूजी

19. कटारगढ़ किस किले का एक भाग है? – कुंभलराम

20. कपिल धारा तीर्थ स्थित है? – बारां

21. कपिलमुनि ने कहा तपस्या की? – कोलायत

22. कवि श्यामलदास के अनुसार मेवाड़ के कुल 94 दुर्गों में से महाराणा कुंभा ने कितने दुर्गों का निर्माण करवाया था? – 32

23. कामड़ जाति की महिलाएं कौनसे नृत्य के लिए प्रसिद्ध है? – तेरहताली

24. कार्तिक महीने में चंद्रभागा का पशु मेला कहां आयोजित होता है? – झालरापाटन

25. किराडू मंदिर स्थित है? – बाड़मेर में

26. किशनगढ़ शैली का प्रसिद्ध चित्रकार था? – नागरीदास

27. किस दिन गाय की बछड़े सहित पूजा की जाती है? – बच्छ बारस

28. किस दुर्ग का प्रवेशद्वार ‘‘नौलखा दरवाजा’ के नाम से जाना जाता है? – रणथम्भौर

29. किस दुर्ग को सोनार-दुर्ग कहा गया है? – जैसलमेर

30. किस दुर्ग में औरंगजेब द्वारा निर्मित मीठेशाह की दरगाह स्थित है? – गागरोण दुर्ग में

31. किस बाग में ‘हॉल ऑफ हीरोज’ (देवताओं की शाल) स्थित है? – मण्डोर

32. किस शासक को मेवाड़ के 32 दुर्गों के निर्माण का श्रेय दिया जाता है? – महाराणा कुंभा

33. किस शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति का संबंध राजस्थान से है? – कथक

34. किस संप्रदाय के अनुयायी धधकते हुए अंगारों पर अग्नि नृत्य करते है? – जसनाथी

35. किसने जैसलमेर में पांच ‘पटवा हवेलियों’ का निर्माण करवाया? – गुमानमल

36. कीर्ति स्तंभ कहां स्थित है? – चित्तौडग़ढ़

37. कुचामन दुर्ग किस जिले से स्थित हैं? – नागौर

38. कृपालसिंह किस कार्य के लिए जाने जाते हैं? – ब्लू पॉटरी

39. केले के पत्तों की सांझी के लिए प्रसिद्ध है? – नाथद्वारा

40. कैलादेवी राजस्थान के कौनसे स्थान से संबंधित है? – करौली

41. कौनसा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है? – जीणमाता मेला

42. कौनसी जाति पाबूजी की अनुयायी है? – थोरी

43. खाटूश्याम मंदिर किस जिले में स्थित है? – सीकर

44. ख्यालों में सबसे पहले खेले गये ख्याल को किस नाम से जानते हैं? – तुर्रा कलंगी

45. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किस शासक के समय राजस्थान आए? – पृथ्वीराज तृतीय के समय

46. गणगौर का त्योहार मनाया जाता है? – चैत्र माह में

47. गणगौर के अवसर पर गरासियों द्वारा किये जाने वाला सामूहिक नृत्य कौनसा है?– वालर

48. गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ किसके पास स्थित है? – रायसिंहनगर (गंगानगर)

49. गुलाबी राजस्थान की किस नृत्य से जुड़ी हुई है? – कालबेलिया

50. गोगाजी का मेला किस-किस माह में भरता है? – भाद्रपद

51. गोगामेडी, कैलादेवी, पुष्कर और सीतामाता में से राजस्थान का कौनसा लक्खी मेले के रूप में प्रसिद्ध है? – केलादेवी मेला (करौली)

52. गोरबंद से किस पशु का शृंगार किया जाता है? – ऊंट

53. गौरक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले और सर्पदंश से मुक्तिदाता माने जाने वाले राजस्थान के पीर हैं? – गोगाजी

54. चारों तरफ बहुत बड़ी खाई से घिरा हुआ दुर्ग कहलाता है? – पारिख दुर्ग

55. चित्तौडग़ढ़ जिले का कौनसा कस्बा कावड़ बनाने हेतु प्रसिद्ध है? – बस्सी

56. चित्रशाला संग्रहालय किस जिले में स्थित है? – बूंदी

57. चूंपा नामक आभूषण का संबंध है? – दांत से

58. चूहों की देवी और किस रूप में प्रसद्धि है? – करणी माता

59. चौकला कौनसे पशु की नस्ल है? – भेड़

60. जम्भेश्वर, जीणमाताजी, बैणेश्वर व महावीरजी में से कौनसा एक मेला बीकानेर जिले में लगता है? – जम्भेश्वर

नोट :- इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ अवश्य साझा करें। आप अपने सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कर सकते है। जिससे हम राजस्थान के आगामी ब्लॉग को और बेहतर बनाने की कोशिश कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.