ads

After 12th Career Options in Science PCB || Top 8 Career Options After 12th Science PCB 2024

 After 12th Career Options in Science PCB 

Top 8 Career Options After 12th Science PCB 2024

नमस्कार विद्यार्थियों आप सभी का एक प्रश्न रहता है की कक्षा 12th को हमने बायोलॉजी विषय से पास कर ली है अब आगे हमें क्या करना चाहिए तो आप सभी का प्रश्न वाजिब है और इसी प्रश्न का जवाब आज हम आपके पास लेकर आए हैं हमारी इस ब्लॉग में हम आपको बायोलॉजी विषय की अलग-अलग ऑप्शंस के बारे में बताएंगे वह बायोलॉजी विषय संबंधित अनेक शाखों संबंधित संस्थाओं के बारे में बताएंगे After 12th career options in science pcb 
 



1.डॉक्टर (DOCTOR): बायोलॉजी विषय लेने के बाद आप अलग-अलग विभाग में डॉक्टर बन सकते हैं जैसे कि नर्सिंग गैर नार्थोपेडिक आई स्पेशलिस्ट यौन रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ चर्म रोग विशेषज्ञ अस्ति रोग विशेषज्ञ दंत रोग विशेषज्ञ इत्यादि उपविभागों में डॉक्टर के पद पर कार्य कर सकते हैं इन पदों का वर्गीकरण आपके NTA द्वारा कराई जाने वाले नीट के टेस्ट नंबरों के आधार पर होता है जिसमें आप अच्छे नंबरों से इच्छित विभाग ले सकते हैं

2.फार्मासिस्ट :
दवा बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों में फार्मासिस्ट का पद होता है इस विभाग में आप एक इंटरेस्ट टेस्ट देकर : डी फार्मा,एम फार्मा ,और बी फार्मा कर सकते हैं यहां तक की मेडिकल स्टोर खोलने के लिए भी आपको इन कोर्सेज को करना अनिवार्य होगा वह एक अच्छे कैरियर यहां भी आप बना सकते हैं

3.जैव विज्ञानी (BIOLOGIST) :
जैव विज्ञान में उन्नत अध्ययन करके विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान व शोध कर सकते हैं जैसे कि जैव प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी की जैव विविधता इत्यादि

4.वेटरनरी डॉक्टर : वेटरनरी डॉक्टर वेटरनरी नर्सिंग कर्मी इत्यादियों कब कोर्सेज अलग-अलग संस्थान करवाती है समय-समय पर सरकारी भर्तियां भी यहां पर होती है जिसमें आप अपनी करियर ऑपच्यरुनिटी को बढ़ा सकते हैं

5.BIOTECHNOLOGIST: जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करके नहीं औषधीय खाद्य पदार्थ और अन्य उत्पादों के विकास में शामिल हो सकते हैं विज्ञान के क्षेत्र में अत्यधिक अवसर आपको मिलेंगे इस क्षेत्र में आपको स्नातकोत्तर में बायोटेक्नोलॉजी विषय को लेना पड़ेगा आप इसमें रिसर्च शोध भी कर सकते हैं एवं प्राध्यापक असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोफेसर आदि के पद भी आप ले सकते हैं

6.एग्रीकल्चर प्रोफेशन: हमारे देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का कारण कृषि है कृषि की नई-नई तकनीके हमारे देश में पहले से ही डेवलप है आप नहीं तकनीक से कृषि करके भी भारत का नाम बढ़ा सकते हैं साथ ही अच्छे करियर की अपॉर्चुनिटी भी आपको मिलेगी जिसमें आप एक सुव्यवस्थित तरीके से कृषि तकनीक को काम में लेते हुए एक अच्छी उपज उत्पादन कर सकते हैं साथ ही कृषि के क्षेत्र में नए आयाम को छू सकते हैं

7.माइक्रोबायोलॉजिस्ट:
माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान कर सकते हैं विभिन्न रोगों की जांच उपचार में सहायता कर सकते हैं अनेक तरीके की खोजें आज माइक्रोबायोलॉजी में हो रही है इसमें अब भागीदारी निभा सकते हैं विभिन्न लैब्स मैं काम कर कर अच्छी आमदनी भी जुटा सकते हैं

8.आयुर्वैदिक डॉक्टर : भारत में आयुर्वेद का पुरातन से ही महत्व है बड़े-बड़े ऋषि मुनियों ने अनेकों औषधीय की खोज करके बड़े-बड़े रोगों से निजात भारत भूमि को दिलाया है इसीलिए आयुर्वेदिक डॉक्टर की भी बहुत बड़ी भूमिका समाज में होती है BMS कोर्स के द्वारा आप अपना योगदान इस क्षेत्र में दे सकते हैं



बायोलॉजी के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थान

डॉक्टर बनने के लिये भारत के प्रमुख संस्थान


आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences, AIIMS): AIIMS दिल्ली, भुवनेश्वर, जोधपुर, भोपाल, भगलपुर, पटना, रायपुर, रायपुर, रायपुर, गोरखपुर, रांची, नगर, राजकोट,






इनके अलावा ये भी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भारत में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्थानों में से एक है।


एल-एल-आई (All India Institute of Medical Sciences)
- एल-एल-आई नई दिल्ली में स्थित है और यह भारत में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख संस्थानों में से एक है।


किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (King George's Medical University) - लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित है और यह चिकित्सा शिक्षा में प्रमुख संस्थानों में से एक है।


क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज (Christian Medical College) -
वेलोर, तमिलनाडु में स्थित है और यह भी चिकित्सा शिक्षा में प्रमुख संस्थानों में से एक है।


गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) - ये सरकारी मेडिकल कॉलेज भारत के विभिन्न राज्यों में होते हैं और डॉक्टर बनाने के लिए एक उत्तम विकल्प होते हैं।
भारत में बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई प्रमुख संस्थान हैं,



इंस्टीट्यूट ऑफ जैवोलॉजिकल विज्ञान (Institute of Bioresources and Sustainable Development): इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य भारतीय उपमहाद्वीप की जैव-आधारित संसाधनों की अनुसंधान और उनके अस्थायी उपयोग के लिए नई प्रौद्योगिकियों का विकास करना है।


राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (Rajiv Gandhi Center for Biotechnology): यह संस्थान तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रशिक्षण, और उत्पादन के क्षेत्र में बायोटेक्नोलॉजी के अनुसंधान को बढ़ावा देता है।


इंस्टीट्यूट ऑफ गेनोमिक और इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (Institute of Genomics and Integrative Biology):
यह संस्थान जैव-सूत्री, अनुसंधान, जेनोमिक्स, और उपयोगिता जैसे क्षेत्रों में काम करता है।

भारत में वेटरनरी सर्जन बनने के लिए कुछ प्रमुख संस्थान हैं

1. इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट (Indian Veterinary Research Institute), बरेली, उत्तर प्रदेश

2.महाराष्ट्र एनिमल एंड फिशरीज यूनिवर्सिटी (Maharashtra Animal and Fishery Sciences University),

3. देहरादून वेटरनरी कॉलेज (College of Veterinary Sciences, Dehradun), देहरादून, उत्तराखंड

4.चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University), हिसार, हरियाणा

5 .टमिलनाडु वेटरनरी एंड एनिमल सायंसेज यूनिवर्सिटी (Tamil Nadu Veterinary and Animal Sciences University), चेन्नई, तमिलनाडु

2 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.